क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार आमखो, ग्वालियर- 474009 (म.प्र.)
क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, आमखे, ग्वालियर (केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के अंतर्गर) में कार्यालय सहायक (Office Assistant) के 01 पद के लिये दिनाक 15.12.2022 (गुरुवार) को प्रातः 10:30 बजे चल साक्षात्कार के लिये योग्य उम्मीदवार आमंत्रित हैं। जिसकी अनिवार्य योग्यता / अनुभव एवं अन्य शर्ते निम्नानुसार हैं -
Post- कार्यालय सहायक (एक पद) Office assistant
Qualification -क. केन्द्र / राज्य शासन / पी.एस.यू. से सहायक / कार्यालय अधीक्षक / लेखाकार या समकक्ष पद से सेवानिवृत कर्मी (One Post) जिनकी ग्रेड पे 4200-4600/- या इससे अधिक हो तथा उन्हें स्थापना / सामान्य प्रशासन / बजट एवं लेखा संबंधित कार्य का अनुभव हो। ख. अधिकतम आयु 65 वर्ष
सामान्य शर्ते
• अन्यार्थी की आयु के संबंध में पात्रता सक्षात्कार की तिथि के अनुसार निर्धारित की जायेगी। 2 यह नियुक्ति पूर्णत अस्थाई रूप से संविदा आधार पर है तथा प्रारंभ में 06 माह के लिये रहेगी जिसे संतोषप्रद कार्य के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। निरंतर बने रहने या नियमित नियुक्ति के किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा जिसकी Undertaking
नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी करवाकर संस्थान में जमा कराना होगा। 3. आवेदक अपने बायोडाटा के साथ मूल प्रमाणपत्र तथा उसकी छायाप्रति का सेट और दो
नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ लाएं। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता / दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। 4