महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान से सम्बद्ध राष्ट्रीय आदर्श वेदविद्यालय के परिसरों में वेद अध्यापकों के लघु सूचीयन एवं पैनल निर्माण हेतु सम्परीक्षण अधिसूचना
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की स्वीकृति अनुसार महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान चिन्तामण गणेश मार्ग पो. जवासिया उज्जैन (म.प्र.) द्वारा (1) पुरी (ओडिशा) (II) गुवाहाटी (असम) (III) शृंगेर (कर्णाटक) (TV) द्वारका (गुजरात) (V) बद्रीनाथ (उत्तराखण्ड) तथा में पांच “राष्ट्रीय आदर्श वेद विद्यालयों" को वर्ष 2022-23 से संविदा के आधार पर स्थापित एवं संचालित किया जा रहा है। NEP 2020 के शैक्षिक संरचना को ध्यान में रखते हुए वेदभूषण चतुर्थ एवं पथम वर्ष 9th and 10th equivalent समकक्ष) एवं वेदविभूषण प्रथम एवं द्वितीय वर्ष ( 11th and - 12th equivalent समकक्ष) का अध्ययन कराया जायेगा। आधुनिक विद्यालयों के विषय भी सम्मिलित रहेंगे। परीक्षा हेतु राष्ट्रीय आदर्श वेद विद्यालय "महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदसंस्कृत शिक्षा बोर्ड" से संबद्ध रहेंगे।
महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा संविदा के आधार पर संचालित (1) पुरी (ओडिशा) (II) गुवाहाटी (असम) (III) शृंगेरि (कर्णाटक) (IV) द्वारका (गुजरात) (V) बद्रीनाथ (उत्तराखण्ड) में स्थित पांच "राष्ट्रीय आदर्श वेद विद्यालयों" में वर्ष 2022-23 हेतु शैक्षणिक व्यवस्था के लिए संविदा के आधार पर नियोजन के लिए प्रतिष्ठान की अधिसूचना दिनांक 26.08.2022 जारी की गई थी। जिसके आधार पर दिनांक 10 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन / डाक द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
प्रतिष्ठान द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पुरी (ओडिशा) एवं गुवाहाटी (असम) परिसर हेतु अधोविवरणानुसार वेद अध्यापकों के लघु सूचीयन एवं पैनल निर्माण के लिए ऑनलाइन सम्परीक्षण दिनांक 4, 5, 6 नवम्बर, 2022 को आयोजित किए जाएंगे। जिसका विवरण इस प्रकार है:
उपर्युक्त वेद अध्यापकों हेतु प्रतिष्ठान नियमावली अनुसार शैक्षणिक अर्हता, आयु तथा अन्य नियमावली के अनुसार आवेदकों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में अंकित ईमेल पर सम्परीक्षण के लिए ऑनलाइन लिंक प्रेषित की जाएगी। सम्परीक्षण दिनांक पर ऑनलाइन उपस्थित रहने के लिए मोबाईल पर सूचित किया जाएगा।
लघु सूचीयन एवं पैनल निर्माण में अंकित आवेदकों को प्रतिष्ठान की सूचना अनुसार तुरन्त प्रतिष्ठान कार्यालय, उज्जैन में दिनांक 8.11.2022 को अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित रहना होगा। लघु सूचीयन एवं पैनल में अंकित आवेदकों का लगातार पांच दिनों तक संपूर्ण वेद शाखा का सम्परीक्षण प्रतिष्ठान परिसर, उज्जैन में होगा।