Water and Power Consultancy Services (WAPCOS) Limited
WAPCOS लिमिटेड में मौके- 239 पद
फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती
■ आयु-सीमा : अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित। आयु की गणना 01 दिसंबर, 2022 के अनुसार होगी।
■ पात्रताएं : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा या समकक्ष पात्रताएं एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
■ वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि/स्थान : इच्छुक 'अभ्यर्थियों को 03/04 जनवरी, 2023 को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक अपने संबंधित मूल दस्तावेजों/शैक्षणिक योग्यता/ अनुभव प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ वाप्कोस कॉरपोरेट ऑफिस, 76-सी, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर-18, गुरुग्राम, हरियाणा - 122015 के पते पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा।
चयन का माध्यम: वॉक-इन-इंटरव्यू