विज्ञापन
दिनांक : 22.12.2022
उत्तर प्रदेश, जल निगम (नगरीय) के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता (सिविल) को कार्यालय मुख्य अभियन्ता (प्रया क्षेत्र), उत्तर प्रदेश, जल निगम (नगरीय), प्रयागराज में संविदा के आधार पर तैनात किये जाने हेतु | निम्नानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
पदनाम- सहायक अभियन्ता (सिविल), संविदा
उपरोक्त रिक्तियों के सापेक्ष कार्य करने के इच्छुक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) अथवा पूर्ववर्ती जल निगम से सेवानिवृत्त अधिकारी अथवा अन्य अभियन्ता जो विज्ञापन में दी गयी अर्हतायें पूर्ण करते है, दिनांक 03.01.2023 तक अपना आवेदन पत्र मुख्य अभियन्ता (प्रया क्षेत्र) उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), 6-दयानन्द मार्ग, प्रयागराज को डाक/व्यक्तिगत रूप से/ई-मेल zce_upjn_alld@yahoo.in के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। अर्हतायें एवं शेष विज्ञापन की शर्तें विभागीय वेबसाइट http://
jn.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है।