ICMR-NCDIR में मौके
The National Centre for Disease Informatics and Research (NCDIR)
रिसर्च एसोसिएट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट इत्यादि पद रिक्त
-सीमा : अधिकतम आयु पदानुसार 25/28/30/35/40 वर्ष ● आयु- निर्धारित। आयु-सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
* पात्रताएं : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार इंटरमीडिएट / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई / बीटेक/ एमबीबीएस/एमडी/एमएस/पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू/ पर्सनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा। इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा।
● आवेदन की अंतिम तिथि : अभ्यर्थी 09 जनवरी, 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र एवं जरूरी
दस्तावेजों की प्रतियां ईमेल के माध्यम से अवश्य भेज दें।आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन