State Institute of Health and Family Welfare (SIHFW)
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान
झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, जयपुर
क्रमांक:- F-109 (3) / SIHFW/MH-Recruit/2022/1253 दिनांक: 14.02.2023
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती 2022: आवेदकों हेतु आवश्यक सूचना
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती 2022 के अन्तर्गत नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट के पदों हेतु जारी विज्ञप्ति क्रमांक F-100 (33) / SIHFW/Recruit- NHM / Pharmacist/2022/7371, दिनांक: 16.11,2022 एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लैब टैक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर हेतु जारी विज्ञप्ति क्रमांक F-109 (3) / SIHFW/MH-Recruit/2022/8255, दिनांक 15.12.2022 के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु लिंक की अंतिम तिथि को दिनांक 02.03.2023 मध्यरात्रि 12.00 बजे तक बढ़ाया जाता है। विज्ञप्ति की शेष शर्ते यथावत रहेगी।
अतः उपरोक्त के क्रम में ऐसे समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वे अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाने हेतु अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित अधिकृत अनुभव प्रमाण पत्र जारीकर्ता अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 24.02.2023 तक कार्यालय समय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर रसीद प्राप्त कर लें।