SAIL ने जारी किया विज्ञापन
158 पद
एग्जीक्यूटिव, नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती
■ आयु-सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 28/30/ 34/35/41 वर्ष निर्धारित। आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
● पात्रताएं : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में मैट्रिक/आईटीआई/ मैकेनिकल/केमिकल/पावरप्लांट आदि विषयों में डिप्लोमा/बीई/बीटेक/एमबीबीएस व अन्य निर्धारित पात्रताएं एवं कार्यानुभव हो। * चयन-प्रक्रिया: चयन के लिए पदानुसार सीबीटी/स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/ साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
वेतन : चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार रुपये 12,900 से 2,20,000/- प्रतिमाह देय होगा।
● आवेदन की तिथि : योग्य अभ्यर्थी 10 जनवरी, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क : रुपये 700/-