ISRO CENTRALISED RECRUITMENT BOARD [ICRB] इसरो केंद्रीकृत भर्ती बोर्ड (आइ.सी.आर.बी.)
सहायक, कनिष्ठ वैयक्तिक सहायक, प्रवर श्रेणी लिपिक एवं आशुलिपिकों की भर्ती RECRUITMENT OF ASSISTANTS, JUNIOR PERSONAL ASSISTANTS, UPPER DIVISION CLERK AND STENOGRAPHERS
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन / अंतरिक्ष विभाग के केंद्र/यूनिट बृहत रूप से सामाजिक लाभ हेतु और आत्म- निर्भरता प्राप्त करते हुए देश की सेवा करने एवं प्रमोचक रॉकेटों तथा संचार/सुदूर संवेदन उपग्रहों की डिजाइन तथा निर्माण की क्षमता का विकास करने एवं उसके बाद उन्हें प्रमोचित करने हेतु अंतरिक्ष अनुप्रयोग, अंतरिक्ष विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के विकास में अनुसंधान विकास गतिविधियों से जुड़े हैं।
Indian Space Research Organization/Department of Space Centres/Units are engaged in Research and Development activities in development of Space Application, Space Science and Technology for the benefit of society at large and for serving the nation by achieving self-reliance and developing capacity to design and build Launch Vehicles and Communication/Remote Sensing Satellites and thereafter launch them.
निम्नांकित विवरण के अनुसार इसरो के संघटक केंद्रों और स्वायत्त निकायों में वेतन मैट्रिक्स के स्तर ४ में निम्नलिखित रिक्तियों के लिए प्रतिभावान अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं:
Online applications are invited from meritorious candidates for the following vacancies in Level 4 of Pay Matrix at constituent ISRO Centres and in Autonomous Bodies
विस्तृत चयन प्रक्रिया एवं आवेदन भरने हेतु, इसरो के वेबसाइट www.isro.gov.in देखें। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09.01.2023 है। For detailed Selection Procedure and for applying, please visit ISRO website at
www.isro.gov.in. Last date for receipt of on-line application is 09.01.2023.