बिहार तकनीकी सेवा आयोग 19, हार्डिंग रोड, पटना
इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान पटना में सहायक निदेशक (मेडिकल कार्डियोलॉजी संवर्ग, सहायक निदेशक, सर्जिकल कार्डियोलॉजी संवर्ग एवं सहायक निदेशक, पीडीयाट्रिक्स कार्डियोलॉजी संवर्ग) के कुल 24 रिक्त पदों हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 04.01.2023 से 03.02.2023 तक निर्धारित की गयी है। विज्ञापनवार पदों की विवरणी निम्न प्रकार है:-
Name of post-
1. सहायक निदेशक (मेडिकल कार्डियोलॉजी संवर्ग)
2. सहायक निदेशक (सर्जिकल कार्डियोलॉजी संवर्ग)
3. सहायक निदेशक ( पीडियाट्रिक्स कार्डियोलॉजी संवर्ग)
उक्त से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आयोग के Website- www.pariksha.nic.in अथवा
www.btsc.bih.nic.in पर दिनांक 04.01.2023 से देखा जा सकता है।