विज्ञप्ति
आयोग के विज्ञापन संख्या-ए-4/ई-1/2022 दिनांक 04.06.2022 के द्वारा विज्ञापित खान निरीक्षक (प्रा०) परीक्षा 2022 के संदर्भ में एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा दिनांक 18 दिसम्बर, 2022 (रविवार) को एक सत्र में (पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 01:00 बजे तक) उत्तर प्रदेश के दो जनपदों यथा प्रयागराज एवं लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों | पर आयोजित की जाएगी।
2- प्रश्नगत परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म-तिथि के आधार पर प्रवेश-पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आई.डी. प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जायेगा । परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। प्रवेश बन्द होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी