प्रेस विज्ञप्ति
झारखण्ड राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियमित नियुक्ति (विज्ञापन संख्या-04/2018) के संबंध में आवश्यक सूचना ।
विज्ञापन संख्या - 04/2018 अंतर्गत Geology विषय हेतु दिनांक-19.11.2022 को प्रेस विज्ञप्ति एवं आयोग के वेबसाईट पर अपलोड की गई शुद्धि पत्र दिनांक 29.11.2022 के क्रम में दिनांक-13.12.2022 को आयोग कार्यालय में | अभिलेख सत्यापन पूर्वाह्न 09:30 बजे से निर्धारित है। अभिलेख सत्यापन में बुलाए जा रहे अभ्यर्थियों की सूची एवं निदेश आयोग | के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।
12. अभिलेख सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों में से मेधाक्रमानुसार कोटिवार रिक्ति के विरूद्ध साक्षात्कार हेतु योग्य पाये जाने वाले 03 गुणा अभ्यर्थियों की सूची एवं साक्षात्कार संबंधित निदेश आयोग के वेबसाईट पर दिनांक-14.12.2022 को उपलब्ध रहेगा।
3. साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक - 16.12.2022 को पूर्वाह्न 9:30 बजे से निर्धारित है।